प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए हैं. जहां पुनेरी पल्टन और दबंग दिल्ली को हासिल हुई जीत

पुनेरी पल्टन के युवाओं ने परिपक्व प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में अनुभवी गुजरात जायंट्स को 33-26 से शिकस्त दी. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तेलगु टाइटंस को रोमांचक मैच में 36-35 से मात दी.
मोहित गोयत ने पुनेरी पल्टन के लिये एक सुपर 10 (10 अंक) जुटाये. उन्हें ऑल राउंडर अस्लाम इनामदार (आठ अंक) का पूरा साथ मिला जिससे टीम अंक तालिका में निचले स्थान से हटने में सफल रही.
गुजरात की रक्षापंक्ति फिर विफल रही. उनके लिये रेडर अजय कुमार (10 अंक) और राकेश एस (आठ अंक) ने अंक जुटा. टीम की इस दूसरी जीत ने टीम के कोच और दिग्गज अनूप कुमार को बड़ी राहत दी होगी.
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में जीत के साथ दबंग दिल्ली की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. उसने तेलगु टाइटंस को मात दी जो अब भी अपनी पहली जीत के लिए संघर्ष कर रही है. दबंग दिल्ली ने उनके इस इंतजार को और बढ़ा दिया है.
दिल्ली की जीत के हीरो रहे नवीन कुमार जिन्होंने इस मुकाबले में भी सुपर 10 लगाया. इस सीजन के हर मैच में उन्होंने सुपर 10 लगाया और साथ ही में यह उनके PKL करियर का लगातार 27वां सुपर 10 हैं. सीजन में अब उनके 100 रेड अंक भी पूरे हो गए हैं.