वर्ल्ड नंबर वन और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मौजूदा विजेता हैं. इस ग्रैंडस्लैम को जीतकर जोकोविच के पास इतिहास रचने का मौका है

कोरोना के बीच आयोजित हो रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. 17 जनवरी से शुरू होने वाले इस ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी मेलबर्न पहुंचने लगे. वर्ल्ड नंबर वन और 20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच भी बुधवार को मेलबर्न पहुंचे लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति नही दी गई.
जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मौजूदा चैंपियन हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खास मेडिकल छूट दी गई थी. हालांकि इस छूट को हासिल करने पर ज्यादा ध्यान देने के कारण ऐसा लगता है कि सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अपने वीजा पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. मेलबर्न के ‘द ऐज’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जोकोविच बुधवार को स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि से पहले टुल्लमरीन हवाईअड्डे पर पहुंच गये. लेकिन वीजा में उनके आवदेन में हुई गलती से उनके प्रवेश करने में विलंब हो रहा है.
जोकोविच को मिली है मेडिकल छूट
स्थानीय मीडिया ने दो घंटे बाद बताया कि वह अब भी सीमा पार नहीं कर पाये हैं. उन्हें मेडिकल छूट दिये जाने पर भी मिश्रित प्रतिक्रिया हो रही हैं जिसमें विवाद खड़ा हो गया है कि किस आधार पर नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन को मेडिकल छूट दी गयी है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में कड़े कोरोना टीकाकरण प्रोटोकाल के कारण उनके खेलने को लेकर लग रही अनिश्चितता का दौर भी खत्म हो गया.
मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि उन्हें अपवाद के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति मिल गई है. जोकोविच लगातार यह बताने से इनकार कर रहे थे कि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका लगवाया है या नहीं जबकि मेलबर्न जाने के लिये यह बताना जरूरी है. विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, स्टाफ और प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के टीके के दोनों डोज लग चुके हैं.
एबीएफ ने जारी किया बयान
ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स ने गुरुवार को कहा, ‘जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में एंट्री पाने के जरूरी कागजात पेश नहीं कर पाए हैं जिसकी वजह से उनका वीजा रद्द किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में पहुंचे वह लोग जो यहां के नागरिक नहीं है और उनका वीजा रद्द हो जाता है तो उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाएगा.’ जोकोविच के वकील इस लेकर कोर्ट में अपील कर रहे हैं. इस समय के लिए जोकोविच को मेलबर्न के होटेल में रखा गया है.