भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है लेकिन इसमें बारिश ने खलल डाल दिया है.

जोहानिसबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. दिन का खेल शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के लिए बुरी खबर आई है. बारिश के कारण मैच समय से शुरू नहीं हो पाएगा. जोहानिसबर्ग में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है जिसके कारण मैदान पर कवर्स हैं और इसी कारण दिन का खेल समय से शुरू नहीं हो पाया है. आज वैसे भी बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन बारिश का अनुमान दिन में बताया गया था. इससे पहले ही हालांकि सुबह ही बारिश ने दर्शन दे दिए और मैच में बाधा डाल दी.
चौथा दिन इस मैच का निर्णायक दिन साबित हो सकता है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है जबकि भारत को आठ विकेट निकालने है. अगर बारिश के कारण दिन का खेल रद्द नहीं होता है तो इस मैच का परिणाम आज निकल सकता है. दोनों टीमें चाहेंगी कि बारिश जल्दी रुके और मैच शुरू हो. साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर की मानें तो इस मैदान की व्यवस्था इतनी अच्छी है कि बारिश रुकने के कुछ ही देर बाद मैच शुरू किया जा सकता है. ताहिर ने ये बात स्टार स्पोर्टस पर प्री मैच शो में कही.
अभी तक ऐसा रहा है मैच
अभी तक इस मैच पर नजर डाली जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 229 रन बनाए. भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बना साउथ अफ्रीका को 240 रनों की चुनौती दी है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे. उसने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम का विकेट खो दिया था जो अच्छी लय में दिख रहे थे. मार्करम ने 31 रनों की पारी खेली थी. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया था. इसके बाद कीगन पीटरसन ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का साथ दिया था और टीम को संभाला था. रविचंद्रन अश्विन ने हालांकि पीटरसन को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई थी. पीटरसन 28 रन ही बना पाए थे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान एल्गर 46 रन बनाकर खेल रहे थे. उनके साथ थे रासी वैन डर डुसैं जो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रहाणे और पुजारा की वापसी!
तीसरे दिन भारत के दो अनुभवी बल्लेबाजों- अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारियां खेली थीं और अर्धशतक जमाए थे. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. इन पारियों के बाद उम्मीद है कि दोनों बल्लेबाज अपनी फॉर्म में लौट आए हैं और आगे के मैचों में टीम में अपने बल्ले से अहम योगदान देंगे. रहाणे ने 58 रन बनाए थे तो वहीं पुजारा ने 53 रनों की पारी खेली थी.