जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए ऋषभ पंत, रेसी वान डर डुसे से बहस के बाद गंवाया था विकेट

जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 266 रन बनाए और उसने साउथ अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार अर्धशतक लगाया. रहाणे ने सबसे ज्यादा 58 और पुजारा ने 53 रनों की पारी खेली. हनुमा विहारी ने भी नाबाद 40 रन बनाए. हालांकि दूसरी पारी में ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. भारतीय विकेटकीपर खाता तक नहीं खोल सका और उन्होंने बेहद ही खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. पंत सिर्फ 3 गेंदों तक क्रीज पर टिक पाए. पंत भले ही महज 3 बॉल खेलकर आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद वो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. पंत ने आउट होने के बाद भी ऐसी गलती कर डाली जिसके बाद उनका मजाक बनाया जा रहा है.
दरअसल ऋषभ पंत जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने के बाद टीम इंडिया की बजाए साउथ अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुस गए. पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंत को जैसे ही रबाडा ने आउट किया वो सिर नीचे कर मैदान से बाहर जाने लगे. इस दौरान पंत को ये ध्यान ही नहीं रहा कि वो किस ड्रेसिंग रूम में घुस रहे हैं. पंत सीधे साउथ अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में चले गए लेकिन अचानक उन्हें अपनी गलती का पता चला तो वो वापल लौटे और फिर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गए.
पंत-डुसे के बीच बहस, फिर हुए आउट
ऋषभ पंत जब क्रीज पर आए तो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी रेसी वान डर डुसे उनसे बातचीत करते नजर आए. डुसे ने उन्हें लगातार कुछ कहा जिससे पंत चिढ़ गए और उन्होंने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को चुप रहने को कहा. पहली दो गेंदों को पंत छू भी नहीं सके और अगली गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. पंत के आउट होने के बाद डुसे जश्न मनाते हुए उनके करीब से गुजरे. बता दें डुसे जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पंत ने उनका कैच लपका था. हालांकि रीप्ले में दिखाई दिया था कि वो कैच साफ नहीं था. साउथ अफ्रीकी टीम ने तीसरे अंपायर से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन अंत में फैसला टीम इंडिया के हक में ही गया. बस उसी फैसले से नाराज डुसे ने पंत पर निशाना साधा और ये खिलाड़ी अपना धीरज भी खो बैठा, नतीजा पारी शून्य पर समाप्त.
पंत के इस शॉट की जमकर आलोचना की गई. सुनील गावस्कर हों या गौतम गंभीर सभी ने पंत के इस शॉट पर सवालिया निशान खड़ा किया. गौतम गंभीर ने तो पंत के इस शॉट को बेवकूफी करार दिया. बता दें पंत के लिए साउथ अफ्रीका दौरा मुश्किल साबित हो रहा है. वो दौरे की तीनों पारियों में कुछ खास नहीं कर सके हैं.