आईसीसी महिला विश्व कप का आयोजन न्यूजीलैंड में होना है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मिताली राज की कप्तानी में उतरेगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऐलान हो गया है. मिताली राज की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर उपकप्तान बनाई गई है. साथ ही ऋचा घोष और तानिया भाटिया को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. भारतीय टीम में जेमिमा रॉड्रिग्स, शिखा पांडे, हरलीन देओल, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति जैसे चेहरों को जगह नहीं मिल पाई हैं. जेमिमा का सेलेक्शन नहीं होना सबसे ज्यादा चौंकाता है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में दी हंड्रेड और ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग में शानदार खेल दिखाया था.
वहीं सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर को स्टैंडबाय प्लेयर्स में रखा गया है. महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 6 मार्च 2022 को पाकिस्तान से तॉरंगा में होगा. भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड (10 मार्च), वेस्ट इंडीज (12 मार्च), इंग्लैंड (16 मार्च), ऑस्ट्रेलिया (19 मार्च), बांग्लादेश (22 मार्च) और दक्षिण अफ्रीका (27 मार्च) से खेलना है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज भी खेलेगी. यह सीरीज 11 फरवरी से खेली जाएगी. इसमें पांच मुकाबले होने हैं. वनडे सीरीज 24 फरवरी तक चलेगी. इसमें एक मुकाबला नेपियर और दो-दो नेल्सन व क्वींसटाउन में होंगे.
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारतीय टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झुलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.
स्टैंडबाय प्लेयर्स: सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर
भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर एक टी20 मुकाबला भी मेजबान टीम से खेलना है. यह 9 फरवरी को होना है. इसके लिए भी टीम का ऐलान किया गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इस मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है.
टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस मेघना और सिमरन दिल बहादुर.