कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग लगातार प्लान में बदलाव कर रहे हैं, ऐसे में स्पाइसजेट अपने यात्रियों के लिए फ्री में डेट चेंज करने का ऑफर लेकर आई है.

फ्री डेट चेंज के ऑफ : प्लान बनना और फिर बदल जाना बहुत आम बात है, अक्सर लोगों के प्लान बनने के बाद बदल जाते होंगे और बाद में शायद फिर से बन भी जाते होंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई लोगों के ट्रेवल प्लान कैंसिल हो चुके हैं, तो कई लोग इसे चेंज करने की सोच रहे हैं. प्लान बदलना मुश्किल नहीं है, लेकिन अगर फ्लाइट की टिकट बुक करने के बाद प्लान बदले, तो टेंशन जरूर हो जाती है. क्योंकि इससे पैसों का नुकसान तो होता ही है, साथ ही अगली बुकिंग के लिए ज्यादा खर्च भी हो जाता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आप प्लान बदलना चाहते है, क्योंकि एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने यात्रियों के लिए फ्री डेट चेंज का ऑफर लेकर आई है.
एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से फ्री डेट चेंज के ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत आप 8 जनवरी, 2022 से 31 जनवरी, 2022 तक फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं. लेकिन इस ऑफर के तहत आप केवल 31 मार्च 2022 तक के लिए ही टिकट बुक कर सकते हैं. 31 मार्च के बाद अगर आप कोई डेट चेंज करना चाहते हैं तो उसमें फ्री डेट चेंज की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी
स्पाइसजेट की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, अगर कोई भी यात्री स्पाइसजेट की आधिकारिक वेबसाइट http://spicejet.com से सीधा जाकर टिकट की बुकिंग करता है, तो इस दौरान उसे SpiceMax, प्रिफर्ड सीट और सेवा की प्राथमिकता पर 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इसके लिए आपको वेलिड प्रोमो कोड डालना होगा, स्पाइसजेट ने ट्वीट के जरिए प्रोमो कोड शेयर किया है.
इन बातों का रखें ध्यान :
फ्री डेट चेंज का ऑफर केवल घरेलू उड़ानों और स्पाइसजेट एयरलाइंस के लिए ही वेलिड होगा. साथ ही, डेट चेंज की रिक्वेस्ट आपको फ्लाइट डिपार्चर टाइम के 48 घंटे पहले डालनी होगी. अगर आप डिपार्चर के थोड़े ही समय पहले डेट चेंज की रिक्वेस्ट डालेंगे, तो यह ऑफर आपके लिए मान्य नहीं होगा.
एविएशन सेक्टर पर पड़ा कोरोना का असर
कोरोना के चलते एविएशन सेक्टर को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, लगातार कैंसिल होती फ्लाइट्स के चलते न केवल लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि कोरोना का सीधा असर एविएशन सेक्टर पर भी हुआ है. इसलिए तमाम एयरलाइन कंपनियां हवाई यात्रियों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही है, ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर करें, बता दें कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग भी तेजी से अपनी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं.