झुंझुनूं के खेतड़ी में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, दो महिलाओं को धर दबोचा है. जो मोर समेत कई अन्य वन्य जीवों को जहरीला दाना खिलाकर मौत के घाट उतारती थी, और फिर मरे हुए जीवों को बेच देती थी. महिलाओं के पास 103 मृत वन्य जीव बरामद किए गए हैं.
वन विभाग की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. वन विभाग के खेतड़ी रेंजर विजयकुमार फगेड़िया ने बताया कि वन विभाग द्वारा लगातार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अभियान चलाए जा रहे हैं. डीएफओ आरके हुड्डा के निर्देशन में लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही थी.

जिसके तहत कल देर शाम को गोठ रायपुर वनपाल नाका सिंघाना संजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर उच्च अधिकारी को सूचित किया और वन्य जीवों का शिकार करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की. रेंजर विजय कुमार ने बताया कि सुलताना निवासी 25 साल की धापादेवी पत्नी बिट्टू बावरिया और 30 साल की बरजीदेवी पत्नी जयसिंह बावरिया को गिरफ्तार किया. दोनों महिलाओं ने 103 वन्यजीवों का शिकार किया.
महिलाओं की निशानदेही पर मृत सात राष्ट्रीय पक्षी मोर, 60 साधारण तीतर, आठ काले तीतर, एक बाज, 21 मोड़ी, एक बाज, चार चिड़िया को वन विभाग ने बरामद किया. महिलाओं के पास से एक चाकू, जहरीले दाने गेंहू-बाजरा बरामद किया गया है. दोनों महिलाओं का खेतड़ी के राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है और वन अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े: यूपी: BJP नेताओं ने किया परशुराम मंदिर का अनावरण