शाहिद कपूर ने शुक्रवार की सुबह-सुबह अपने इंस्टाग्राम से अपनी क्लीन शेव्ड तस्वीर शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. उनके फैंस उनके इस लुक पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शाहिद कपूर बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश और हैंडसम एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. शाहिद की फिल्म जर्सी हाल ही में टल गई है जिसकी वजह से उनका सारा प्लान लगभग बदल गया है. शाहिद आजकल अपने परिवार के साथ ही वक्त बिता रहे हैं. शाहिद ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करके सबको चौंका दिया ही. इस तस्वीर में शाहिद लंबे समय बाद क्लीन शेव्ड लुक में नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर पर उनके भाई ईशान खट्टर ने मजेदार कमेंट किया है.
शाहिद कपूर ने शुक्रवार की सुबह-सुबह अपने इंस्टाग्राम से अपनी क्लीन शेव्ड तस्वीर शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. उनके फैंस उनके इस लुक पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे ही रहे हैं साथ ही साथ उनके दोस्त और घरवाले भी इस पर मजे ले रहे हैं. शाहिद की इस तस्वीर पर ईशान ने मजा लेते हर लिखा है वैम्पायर डायरीज. ईशान के इस कमेंट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं अब तक सिर्फ इस कमेंट 1600 से लाइक्स मिल गए हैं. शाहिद और उबके भाई ईशान में बहुत दोस्ताना रिश्ता है. दोनों एक दूसरे के मजे लेते रहते हैं.
शाहिद कपूर ने सुबह-सुबह जो तस्वीर शेयर की है उसमें शाहिद बिना दाढ़ी के नजर आ रहे हैं. पिछले 5-6 सालों से फिल्मों के अलावा पब्लिक में शाहिद पूरी तरह क्लीन शेव्ड नजर नहीं आए थे. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि मैंने सिर्फ ट्रिम करने की कोशिश और देखिए क्या हो गया. शाहिद हालांकि इस नए लुक में भी बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं लेकिन उनके कुछ फैंस को यह लुक जंच नहीं रहा. एक यूजर ने लिखा है कि ये क्या कर दिया भाई. वहीं कई लोग उनके इस लुक की तारीफें भी कर रहे हैं.
‘जर्सी’ फिल्म की रिलीज डेट शिफ्ट होने की वजह से हैं निराश
शाहिद कपूर की जर्सी की रिलीज टल जाने से शाहिद थोड़े निराश थे. खबर आई कि मेकर्स इसे ओटीटी पर लाना चाहते हैं लेकिन शाहिद इसके लिए तैयार नहीं. वो इसे थिएटर में ही रिलीज कराना चाहते हैं. शाहिद इसके अलावा एक वेब शो भी कर रहे हैं जिसे राज और डीके डायरेक्ट कर रहे हैं. इस वेब शो में उनके अपोजिट विजय सेतुपति हैं. इसके अलावा वो अली अब्बास जफर की एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म भी कर रहे हैं जिसकी शूटिंग अबु धाबी में होनी है. शाहिद के पास अभी कई फिल्मों की लाइन्स लगी हुई हैं.