साउथ सुपरस्टार राम चरण के दीवाने पूरे दुनियाभर में हैं लेकिन उनके एक अनोखे फैन ने सबका ध्यान खींचा है. उसने अपने हाथ पर राम चरण की फिल्म ‘RRR’ के किरदार का टैटू बनवाया है.

राम चरण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग से हम सभी वाकिफ हैं. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार परफॉर्मेस के कारण वे लाखों दिलों पर राज करते हैं. उनके फैंस सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं बल्कि देश के हर कोने में उनके फैंस की तादाद जबरदस्त हैं.
पिछले कुछ समय से हम सभी देख रहे हैं कि वे आरआरआर के प्रमोशन के सिलसिले में अलग अलग शहरों में पहुंचे, जहां वे अपने फैंस को मिलने का मौका बिल्कुल भी नहीं छोड़ते थे.
मेगा पॉवर स्टार राम चरण के फैंस ने उन्हें अपने जेस्चर से आश्चर्यचकित दिया. वो राम चरण से मिलने के लिए बहुत बेकरार दिखी.
वे जब मुंबई में थे तो उनकी एक फैन जब उनसे मिली तो वह खुशी के मारे फूट फूट कर रोने लगी, तो वही एक सज्जन उनके ऑटोग्राफ के लिए उनकी छवि लेकर उनके पास पहुंचे.
फैंस की दीवानगी यही तक सीमित नहीं थी, उनके एक फैन ने ‘आरआरआर’ अवतार में अपने हाथों पर टैटू गुदवाया.