राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में ढाई साल के बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी युवक गांव का ही रहने वाला 22 वर्षीय युवक है. पीड़ित के पिता के मुताबिक उनका ढाई साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी कुम्हारी गांव के 22 वर्षीय युवक ने उसको पैसे का लालच दिया और तालाब के पास झाड़ियों में लेकर गया.
जहां उसके साथ गलत काम किया. पीड़ित के पिता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने नागौर एसपी अभिजीत सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए. वारदात के 8 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पूरा मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज कर पीड़ित और आरोपी दोनों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया है.
वही सीओ नागौर विनोद कुमार सीपा ने नागौर पुलिस की तरफ से नागौर शहर के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि, वो अपने बच्चों को निगरानी में रखें ताकि, किसी भी अनहोनी को होने से रोका जा सके.
ये भी पढ़े: जाने… सर्दियों में सोने से पहले गुनगुने पानी पीने से होता है ये लाभ