अजिंक्य रहाणे ने जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में 58 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर ने उन्हें टीम से बाहर करने की बात कही है.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए. भारत ने साउथ अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया जो कि चौथी पारी में हासिल करना इतना आसान नहीं है. भारत की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 58 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए. अजिंक्य रहाणे ने पुजारा के साथ मिलकर 111 रनों की साझेदारी की. हालांकि इतने बेहतरीन योगदान के बावजूद उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग बरकरार है.

अजिंक्य रहाणे के बेहतरीन अर्धशतक के बावजूद गौतम गंभीर का मानना है कि उनकी जगह हनुमा विहारी को केपटाउन टेस्ट में मौका मिलना चाहिए. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन पारी खेली है इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन अगर आप भविष्य के हिसाब से सोचें और हनुमा विहारी के भी प्रदर्शन को देखें तो विहारी को मौका मिलना चाहिए.’
गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘हनुमा विहारी को विराट कोहली की वापसी के बाद बाहर नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने हर मुश्किल मौके पर खुद को साबित किया है. जोहानिसबर्ग टेस्ट में भी विहारी ने 40 रन बनाए हैं और ऐसे में विहारी को मौका मिलना चाहिए.’
बता दें अजिंक्य रहाणे का जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी से पहले प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उनका औसत 20 से भी कम है और लगातार उन्हें बाहर करने की बात हो रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मौके देने की बात कर रहे हैं लेकिन अगर टीम इंडिया जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत हासिल करती है तो शायद रहाणे को एक और मौका मिल सकता है
वैसे रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि उनका प्रदर्शन तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर अच्छा रहा है. पुजारा के प्रदर्शन की तुलना रहाणे से नहीं की जा सकती. गंभीर ने पुजारा को एक और टेस्ट सीरीज में मौका देने की बात कही.