जैसे ही जवानों को महिला की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, वैसे ही जवान मेडिकल टीम के साथ महिला के घर पहुंच गए. उनके यहां पहुंंचते ही महिला की तबीयत और खराब होने लगी. इसके बाद जवानों ने उस महिला को पैदल ही अस्पताल लेन जाने का फैसला किया.

भारतीय सेना के जवान बॉर्डर पर देश की रखवाली करने के साथ-साथ आम लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं हटते है. शनिवार को उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना के जवान एक गर्भवती महिला को छह किलोमीटर पैदल ही चलकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं. खास बात है कि उन्होंने यह काम भारी बर्फबारी के दौरान किया.
इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो में सेना के जवान जिस महिला की मदद कर रहे हैं, वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घग्गर हिल गांव में रहती है. शनिवार को जैसे ही जवानों को महिला की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, वैसे ही वो मेडिकल टीम के साथ महिला के घर पहुंच गए. उनके यहां पहुंंचते ही महिला की तबीयत और खराब होने लगी. इसके बाद जवानों ने उस महिला को पैदल ही अस्पताल ले जाने का फैसला किया.
पैदल ही तय किया साढ़े छह किलोमीटर का सफर
महिला को हॉस्पिटल में पहुंचाना जरूरी था, इसलिए जवान पैदल ही उसे लेकर निकल पड़े. इस दौरान बर्फबारी जोरदार हो रही थी. भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बीच भारतीय जवानों का जज्बा एक बार भी नहीं डगमयाया और अस्पताल पहुंच कर ही उनके कदम ठहरे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बर्फबारी किस तेजी के साथ हो रही थी.
अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने भारतीय जवानों के जज्बे की जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद किया. फिलहाल महिला एकदम सकुशल है. सेना के जवानों के इस नेक काम की तारीफ करने वालों में प्रेग्नेंट महिला के परिवार वाले भी शामिल हैं.