बिग बॉस 15 में अब ‘फैमिली स्पेशल’ एपिसोड की तैयारी चल रही है. घर में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश से लेकर रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले के सेलेब फ्रेंड्स उनसे मिलने घर आएंगे.

बिग बॉस के घर में नए ट्विस्ट की तैयारी चल रही है. शो में अब बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स से मिलने उनके असल ‘घरवाले’ पहुंचेंगे. दरअसल, बीबी 15 में अब ‘फैमिली स्पेशल’ एपिसोड की तैयारी चल रही है. घर में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश से लेकर रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले के सेलेब फ्रेंड्स उनसे मिलने घर आएंगे. वहीं खबर ये भी है कि इस दौरान शो में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स भी होंगे जिनकी तरफ से कोई शो पर नहीं आएगा.
द खबरी के मुताबिक, शो में करण कुंद्रा से मिलने शो के अंदर दिव्या अग्रवाल आएंगी. तो वहीं बिग बॉस के घर में तेजस्वी प्रकाश को मिलने कश्मीरा शाह आएंगी. प्रतीक सहजपाल के लिए बाहर से काम्या पंजाबी घर के अंदर आएंगी. शमिता शेट्टी से मिलने बाहर से विशाल कोटियान आएंगे. देवोलीना के लिए विशाल सिंह घर के अंदर एंटर होंगे. राखी सावंत से राहुल महाजन मिलने पहुंचेंगे. रश्मि देसाई से मिलने घर के अंदर आएंगी देबोलीना बनर्जी और अभिजीत बिचुकले से मिलने उनकी पत्नी बिग बॉस के घर के अंदर आएंगी.
हालांकि खबर ये भी है कि प्रतीक के लिए घर के अंदर आने वालीं काम्या पंजाबी का घर में आना कैंसल हो गया है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है जिस वजह से वह शो के इस एपिसोड का हिस्सा नहीं बन पाएंगी.
दरअसल, काम्या ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी कि वह शो पर नहीं जा पाईं. क्योंकि उनको बुखार आ गया था. काम्या ने इस दौरा कहा- ‘मुझे पता है कि आपकी शुभकामनाएं हमेशा मेरे साथ हैं औऱ प्रतीक के साथ हैं. मैं जा नहीं पाई तो क्या हुआ, हम बाहर से अपने सपोर्ट में कोई कमी नहीं रखेंगे.’इधर, निशांत भट्ट और उमर रियास की तरफ से कोई भी शो पर आएगा इस पर संदेह बना हुआ है. ज्ञात हो पिछले दिनों घर के अंदर जो बवाल हुआ था उसमें उमर रियास ने हिंसा की थी. जिसके बाद उनका रवैया देख कर बिग बॉस काफी नाराज हो गए थे. बाद में रियास को सजा दी गई थी. ऐसे में उमर रियास के घर से बेघर होने के चांस ज्यादा हैं.