स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में उपचराधीन मरीजों की संख्या 8,059 से बढ़कर 41,101 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 7,343 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

देश के दूसरे राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 15,421 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक दिन में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी 19 पहुंच गया है. राहत भरी बात ये है कि 7,343 लोग एक ही दिन में कोरोना से ठीक हुए हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 41,101 पहुंच गए हैं.
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमण के 15421 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,93,744 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बंगाल में कोरोना की वजह से आज 19 जानें गई हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19,846 हो गया है.
कोलकाता में 6,569 नए कोरोना केस
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस राजधानी कोलकाता से सामने आ रहे हैं. कोलकाता में सबसे अधिक 6,569 नए मामले सामने आए हैं. इसका मतलब साफ है कि 15421 नए मामलों में सिर्फ 6,569 केस कोलकाता में दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में उपचराधीन मरीजों की संख्या 8,059 से बढ़कर 41,101 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 7,343 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बुधवार को भी पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14,022 नए केस दर्ज किए गए थे. वहीं 17 मरीजों की मौत हो गई थी. जब कि मंगलवार को संक्रमण के 9073 मामले थे.
पश्चिम बंगाल में बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण
महाराष्ट्र की तरह ही बंगाल में भी कोरोना बेकाबू हो रहा है. यहां भी हर दिन बड़ी संख्या में मामलों में बढ़तरी दर्ज की जा रही है. बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी की पत्नी और उनके दो ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सीएम बनर्जी ने साफ किया कि वह कोरोना से संक्रमित नहीं हैं. उन्हें इस बारे में लगभग 500 कॉल आए. कृपया भ्रम नहीं फलाएं. सीएम ने कहा कि वह कल से घर से काम करेंगी.