राजधानी दिल्ली में भी कोरोना बेलगाम होता जा रहा है, इसी बीच शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.

दिल्लीवीकेंड कर्फ्यू: देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना बेलगाम होता जा रहा है, बढ़ते मामलों के साथ ही दिल्ली में पाबंदियां भी बढ़ा दी गई है. दरअसल दिल्ली में नाइट कर्फ्यू तो पहले से ही लागू था, लेकिन आज रात से यानी शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू भी लागू होने जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर कुछ जानकारियां शेयर की है. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से कुछ सवालों के जवाब भी दिए हैं, अगर आपको भी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को लेकर कुछ भी कफ्यूजन है तो आप भी यहां वीकेंड कर्फ्यू का टाइम, कब से शुरू होकर कबतक रहेगा और किन लोगों के लिए छूट है,
पहला सवाल : क्या वीकेंड कर्फ्यू केवल शनिवार और रविवार को ही प्रभावी है?
जवाब : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इसके तहत कोई भी व्यक्ति बिना वजह बाहर नहीं घूम सकता है. अगर आपको कोई जरूरी काम है, तो आप इजाजत लेकर वो काम कर सकते हैं. वहीं अगर आप जरूरी चीजों और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े हैं, तो आपको ई-पास लेने होंगे. जिसके बाद ही आप इस दौरान बाहर निकल सकते हैं.
दूसरा जवाब : क्या वीकेंड कर्फ्यू में मीडिया कर्मियों को छूट है?
जवाब : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मीडिया कर्मियों को छूट की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि, इस दौरान उनके पास एक वैध आईडी कार्ड होना अनिवार्य है.
तीसरा जवाब : क्या लेबर के साथ उद्योग चल सकेंगे?
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी कोविड-19 उपयुक्त व्यवहारों का पालन करते हुए, साइट पर श्रम करने वाले उद्योग हमेशा की तरह चलते रहेंगे.