अलवर : एक परिवार के ऊपर उस वक्त पहाड़ टूट पड़ा जब उन्होंने घर के दो जवान बेटों का क्षत-विक्षत शव देखा. दरअसल अलवर के रूपबास पुलिया के पास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दो सगे भाइयों की सुबह रानीखेत एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गई. मृतक लोकेश 23 वर्ष और मृतक राहुल 21 वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. दोनों युवक सगे भाई राजगढ़ के पास सकट गांव के निवासी थे.

मृतक लोकेश और राहुल अलवर में फौजी ढाबे के पास कॉलोनी में छोटे लाल मीणा के मकान में अपनी बहन की ननद के पास रहकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. मृतक लोकेश एवं राहुल की दो बहनें हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है. राजगढ़ के सकट गांव निवासी रामकिशोर मीणा के ऊपर तब पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें सूचना मिली कि उसके दोनों पुत्र तक लोकेश एवं राहुल ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. रामकिशोर मीणा गांव में खेती का कार्य करते हैं.
आपको बता दें कि मृतक लोकेश और राहुल फौजी ढाबा कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के घर रह कर 2 साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. दोनों कोरोना में अपने गांव वापस चले गए. अभी एक महीना पहले गांव से वापस आए और सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गए थे, जहां 8:30 बजे रानीखेत एक्सप्रेस के चपेट में आने से दोनों की मौत गई.
ये भी पढ़े: वन्य जीवों का शिकार: 2 औरते जहर देकर करती थी शिकार