देश में ईवी की संख्या लगातार बढ़ रही है और ग्राहक इसको काफी पसंद भी कर रहे हैं. अब टाटा मोटर्स जल्द ही इस साल यानि 2022 में नेक्सॉन ईवी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के मुताबिक नई मॉडल नेक्सॉन ईवी कार 312 किमी की रेंज देती है, लेकिन RushLane की रिपोर्ट के अनुसार इसकी रेंज 180 से 200 किमी होगी. नई नेक्सॉन ईवी को हाल ही में स्पॉट भी किया गया है और कुछ जानकारी भी सामने आई है।
उम्मीद है कि टाटा अपकमिंग नेक्सॉन ईवी को एक बङे बैटरी पैक के साथ आ सकती है, रिपोर्ट के अनुसार, नए मॉडल में 40kWh का बैटरी पैक मिल सकता है और माना जा रहा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 400 किमी. की दूरी तय करेगी. 2022 नेक्सॉन ईवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान पुणे में स्पॉट किया गया है। हाल ही में टेकटॉक टियरडाउन ने टेस्टिंग के दौरान इसका एक वीडियो शेयर किया है. उम्मीद है कि कंपनी नई नेक्सॉन ईवी को मार्च 2022 में लॉन्च कर सकती है.

नेक्सॉन ईवी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें परमानेंट मैगनेट AC मोटर मिलता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है। ये बैटरी लिक्विड कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। नेक्सॉन ईवी में 30.2kWh की बैटरी मिलती है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 312 किमी की रेंज देती है। टाटा नेक्सॉन ईवी फिलहाल मार्केट में नंबर 1 पर है।
सेल्स की बात करें तो, नेक्सॉन ईवी की दिसंबर 2021 में कुल 12,889 यूनिट्स बिकी थी. इस ईवी के सेल्स में 88.7 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है. नेक्सॉन ईवी अभी ईवी सेगमेंट 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ टॉप पॉजिशन पर है।
आपको बता दें कि अगर हम नेक्सॉन ईवी के प्राइस की बात करें तो ईवी के मौजूदा मॉडल की शुरुआत (एक्स शोरूम) कीमत 14.24 लाख रुपये से होती है और 16.85 लाख रुपये तक जाती है. टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी आगे तक की प्लानिंग की हुई है. हाल ही में कंपनी ने इस बारे में घोषणा की थी, 2026 तक देश में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर सकती है. 2022 से 2023 तक कंपनी कई नए इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है, जिनमें से अगली कार टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकती है।
ये भी पढ़े: जानिए… भारत में कब होगा नया सेलेरियो सीएनजी लॉन्च