जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है

साउथ अफ्रीका के दौरे पर सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद दूसरे मुकाबले में भारत की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुधवार दो विकेट पर 118 रन बनाये जिससे वह जीत के काफी करीब पहुंच गई है. हालांकि भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है भारत पूरी तरह मैच से बाहर नहीं हुआ है और चौथे दिन जीत अपने नाम कर सकती है.
मैच के चौथे दिन के खेल के अंत तक साउथ अफ्रीका जीत से 122 रन पीछे था. उस समय कप्तान डीन एल्गर 46 रन और रॉसी वान डर डुसेन 11 रन पर खेल रहे थे. भारत के लिये शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया है. पुजारा के मुताबिक मैच के चौथे दिन का पहला घंटा काफी अहम रहने वाला है.
अहम है चौथे टेस्ट का पहले घंटे का खेल
तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पुजारा ने कहा, ‘जिस तरह पिच पर भारी रोलर चलाया गया उसे वह काफी सेटल हो गई है. पिच के क्रैक को फिर से उभरने में समय लगेगा. एक घंटे के बाद जरूर पिच पर अनइवन बाउंस होगा. ऐसे में हमारे लिए काफी अहम है कि हम शुरुआत का एक घंटा संभलकर खेलें.’ इसके अलावा पुजारा ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के विकेट को काफी अहम बताया.
कोहली की सेहत को लेकर दिया अपडेट
मीडिल के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार कहा कि पीठ में जकड़न के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले कप्तान विराट कोहली पहले से बेहतर हैं और वह जल्द ही पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेंगे. पुजारा ने कहा, ‘आधिकारिक तौर पर मैं इससे अधिक खुलासा नहीं कर सकता लेकिन वह (कोहली) निश्चित तौर पर अब बेहतर स्थिति में हैं और मुझे लगता है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे.’ कोहली पीठ दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये थे और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं राहुल ने टॉस के समय कहा था कोहली के 11 जनवरी से केपटाउन में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच तक फिट होने की संभावना है. पुजारा ने कहा कि कोहली की फिटनेस की सही स्थिति टीम फिजियो बता सकते हैं.