ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है. स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच 92 रन की साझेदारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षाबाधित चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 209 रन बना लिये. अपने कल के स्कोर तीन विकेटपर 126 रन से आगे खेलते हुए स्मिथ और ख्वाजा ने 92 रन की साझेदारी की. बारिश के कारण तीन बार खेल रोका गया. लंच के समय स्मिथ 51 और ख्वाजा 39 रन बनाकर खेल रहे थे.
लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 209/3
स्मिथ और ख्वाजा ने चौथे दिन लंच तक तीन विकेट खोकर 209 रन बना लिए थे. स्मिथ 117 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं उस्मान ख्वाजा ने 115 गेंदों में 39 रन बना लिए हैं.
स्मिथ-ख्वाजा की मजबूत साझेदारी
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश का असर देखने को मिला हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच मजबूत साझेदारी के कारण टीम की पारी संभाली है