इरफान खान ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए जो देखने-सुनने में साधारण से थे लेकिन उसे इरफान ने अपने जादुई अभिनय से महान बना दिया. अगर आप सच्चे सिनेप्रेमी हैं तो आपको उनकी ये यादगार फिल्में भूल से भी मिस नहीं करनी चाहिए.

दिवंगत अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक थे जिनके बारे में कहा जाता था कि वो पर्दे पर अभिनय नहीं करते थे बल्कि उस किरदार को जीते थे. इरफान ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए जो देखने सुनने ने साधारण से थे लेकिन उसे इरफान ने महान बना दिया. अगर आप सच्चे सिनेमाप्रेमी हैं तो आपको उनकी कुछ यादगार फिल्में भूल से भी मिस नहीं करनी चाहिए.
1. पान सिंह तोमर
पान सिंह तोमर इरफान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के लिए इरफान को राष्ट्रीय अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसमें इरफान ने एक ऐसे सैनिक का किरदार निभाया था जो सामाजिक प्रताड़ना की वजह से बागी बन जाता है. इस फिल्म को तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया था.
2. मकबूल
मकबूल इरफान की उन फिल्मों में से एक है जिसने उनको एक अभिनेता के तौर पर पहचान दिलाई. इस फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता थे. इरफान और पंकज जैसे दो बेहतरीन कलाकारों को एक साथ पर्दे पर देखना किसी चमत्कार जैसा ही है. उन दोनों ने इस फिल्म को यूनिक बना दिया. इस फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं.
3. हिंदी मीडियम
हिंदी मीडियम में इरफान का कॉमिक अंदाज दिखा. इस फिल्म के जरिए शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसा गया था. इसमें इरफान ने बड़े चुटीले अंदाज बड़ी ही गंभीर बात दर्शकों के बीच पहुंचाई. इस फिल्म के निर्देशक साकेत चौधरी हैं. इस फिल्म की सीक्वल ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान खान की आखिरी फिल्म थी. इसे आप उनकी आखिरी याद के तौर पर देख सकते हैं.
4. द लंचबॉक्स
2013 में रिलीज हुई ये फिल्म एक प्यारी सी मिडिल एज्ड लव स्टोरी है. जिसकी कहानी इतनी मासूमियत लिखी और दिखाई गई है कि आप इस फिल्म को देखते वक्त इसके किरदारों में खो जाएंगे. एक लंचबॉक्स के जरिए दो लोगो के बीच खूबसूरत संवाद इस फिल्म की खास बात है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को रितेश बत्रा ने निर्देशित किया था.
5. तलवार
तलवार फिल्म एक इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म है. जो भारत की चर्चित आरुषि तलवार हत्याकांड पर बनाई गई है. इस फिल्म में इरफान एक सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में थे. उन्होंने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
कुछ और भी हैं लिस्ट में
टॉप 5 का चुनाव कठिन है क्योंकि उनकी हर फिल्म खास रही है. फिल्म औसत भी हो लेकिन इरफान खान का अभिनय उसे बेहतर बना देता है. इन पांच के अलावा आप ‘पीकू’, ‘लाइफ इन आ मेट्रो’, ‘हैदर’, ‘डी डे’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मदारी’, ‘कारवां’ और ‘हासिल’ भी जरूर देखें. उनकी ये सभी फिल्में एक से बढ़कर एक हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘इंग्लिश मीडियम’ भी आप उनकी आखिरी याद के रूप में देख सकते हैं.