गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन माना जाता है इसलिये इससे जुटाई गई रकम पर अनसिक्योर्ड लोन के मुकाबले कम ब्याज पड़ता है

अचानक आया कोई खर्च हो या फिर घूमने फिरने का प्लान पर्सनल लोन लोगों की निजी जरूरत पूरी करने का एक बड़ा जरिया है. हालांकि गोल्ड लोन से भी आप ऐसी जरूरतें पूरी कर सकते हैं. लेकिन आज भी लोग कई वजहों से गोल्ड लोन की जगह पर्सनल लोन पर ही भरोसा जताते हैं, हालांकि आपको बता दें कि कई मायने में गोल्ड लोन पर्सनल लोन से बेहतर विकल्प होता है. अगर आपके पास भी अतिरिक्त गोल्ड है और पैसों की जरूरत है तो इस विकल्प पर भी गौर करें
ब्याज दर होती है कम
पर्सनल लोन के मुकाबले गोल्ड लोन में ब्याज दरें कम होती है. दरअसल गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है,क्योकिं आप लोन के लिये बैंक में गोल्ड देते हैं, तो जोखिम कम होने की वजह से बैंक ब्याज दरें भी कम लेते हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम पर दी गयी जानकारी के अनुसार गोल्ड लोन 7.1 प्रतिशत के निचले स्तरों से शुरू हो जाता है. वहीं पर्सनल लोन सबसे अच्छी स्थितियों में भी 8.3 प्रतिशत पर शुरू होता है. आम तौर पर गोल्ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले 1.5 से 2 प्रतिशत तक सस्ता पड़ता है.
बेहद कम समय में जारी होता है लोन
अगर पर्सनल लोन प्री अप्रूव्ड नहीं है तो कर्ज को पाने के लिये आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल आपके पेपर को चेक कर आपकी योग्यतानुसार कर्ज की रकम जारी करने में बैंक कुछ समय लेता है, हालांकि गोल्ड लोन आपको एक ही कार्य दिवस में जारी हो सकता है. दरअसल इसमें सारी गणित आपके सोने की वैल्यूएशन पर निर्भर होती है जिसमें महज कुछ मिनट लगते हैं. वहीं पेपर वर्क पूरा कर आपको पैसा जारी कर दिये जाते हैं. यानि अगर आपका बैंक से कोई संबंध नहीं है और आपको तुरंत पैसे चाहिये तो गोल्ड लोन एक अच्छा ऑप्शन है.
क्रेडिट स्कोर खराब है तो गोल्ड लोन करेगा मदद
अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो संभव है कि आपको ऊंची दरों पर पर्सनल लोन मिले या फिर आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाये. हालांकि इस स्थिति में आप गोल्ड के बदले लोन उठा सकते हैं. आपका क्रेडिट स्कोर यहां भी देखा जायेगा. लेकिन गोल्ड लोन के सिक्योर्ड लोन होने की वजह से आपको लोन मिल जायेगा. संभव है कि आपके कर्ज चुकाने की क्षमता को देखते हुए लोन टू वैल्यू यानि सोने की कीमत पर कर्ज का अनुपात बैंक अपने नियमों के आधार पर तय करे
सोना रहता है सुरक्षित
अगर आप किसी बड़े बैंक से गोल्ड पर कर्ज ले रहें हैं तो यहां आपको दोहरा फायदा मिलता है. दरअसल गोल्ड लोन में गोल्ड वैसे ही सुरक्षित रखा जाता है जैसे बैंक की तिजोरी में…. यानि आपका गोल्ड बैंक में सुरक्षित रहता है और आपको बदले में पैसे मिल जाते हैं. अंतर सिर्फ यही होता है कि आप इस गोल्ड का इस्तेमाल तभी कर सकेंगे जब आप लोन पूरा चुकाएंगे. कई बार कारोबारी घर में रखे अतिरिक्त सोने को इसी वजह से छोटी अवधि के गोल्ड लोन में बदल देते हैं. जिससे न केवल सोना बैंक में सुरक्षित रहता है वहीं उससे मिले पैसे का इस्तेमाल वो कारोबारी गतिविधियों में कर लेते हैं.