एमआधार ऐप में आप अधिकतम 5 आधार प्रोफाइल लिंक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर देश के किसी भी हिस्से में अपने आधार का वर्चुअल इस्तेमाल कर सकते हैं.

मौजूदा समय में आधार कार्ड किसी भी भारतीय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भारत के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अभी आधार से ज्यादा महत्वपूर्ण और जरूरी कोई दूसरा दस्तावेज नहीं है. आधार कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पहचान और पते के प्रमाण के लिए ही नहीं बल्कि कई जरूरी काम और सरकारी योजनाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है. आधार के महत्व और जरूरत को देखते हुए ने भी बनाया है, जिसमें आप अधिकतम 5 आधार प्रोफाइल लिंक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने आधार का वर्चुअल इस्तेमाल कर सकते हैं.
एमआधार ऐप में लिंक किए जा सकते हैं कुल 5 प्रोफाइल
दुनिया के तमाम देश पूरी रफ्तार के साथ डिजिटल बन रहे हैं. इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए डिजिटल इंडिया मिशन की शुरुआत की थी, जिसके बाद अब देश में एक आम आदमी के भी ज्यादातर जरूरी काम ऑनलाइन ही पूरे हो जाते हैं. इतना ही नहीं, अब हमें पहले की तरह किसी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी हमेशा अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती है.
हम वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की वर्चुअल कॉपी भी अपने साथ रख सकते हैं और ये पूरे देश में मान्य है. आधार कार्ड की वर्चुअल कॉपी को आप अपने मोबाइल फोन में सेव रख सकते हैं. लेकिन, जिन ऐप में आधार की वर्चुअल कॉपी रखने की सुविधा मिलती है, उन ऐप में आप सिर्फ अपना आधार ही रख सकते हैं. लेकिन UIDAI के एमआधार ऐप में आप अपने साथ-साथ परिवार के 4 और सदस्यों के आधार प्रोफाइल भी सेव रख सकते हैं.
आपके डेटा को पूरी सुरक्षा देता है एमआधार ऐप
एमआधार ऐप एक ऐसा मोबाइल ऐप है, जिसमें आप अपना आधार प्रोफाइल सेव कर सकते हैं. इस ऐप में कुल पांच आधार प्रोफाइल लिंक किए जा सकते हैं. एमआधार ऐप में सेव किए गए आधार कार्ड को देश के किसी भी हिस्से में जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं एमआधार ऐप पूरे देश में मान्य है.
एमआधार ऐप की सबसे खास बात ये है कि इस ऐप को जितनी बार इस्तेमाल कपने की जरूरत पड़ेगी, उतनी बार आपको पासवर्ड डालना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एमआधार ऐप में दर्ज आपकी सभी गोपनीय जानकारियों को सुरक्षित रखा जा सके. इस फीचर की मदद से आपका सारा डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और आपके अलावा कोई भी दूसरा शख्स आपकी मर्जी के बिना ऐप का एक्सेस नहीं कर पाएगा.
एमआधार ऐप सभी एंड्रॉएड फोन के साथ-साथ आईफोन में भी डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, आपका आईफोन iOS 10.0 या इससे ऊपर के सॉफ्टवेयर में एक्टिव होना चाहिए.