किसी भी व्यक्ति के जीवन में सुख और दुख आते-जाते रहते हैं. लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती है जो खत्म होने का नाम नहीं लेतीं. इन समस्याओं के चलते व्यक्ति को काफी परेशान रहना पड़ता है. ऐसे में कई ऐसे टोटके होते हैं जो आपको किसी भी समस्या से निकाल सकते हैं.
आज हम आपको लाल मिर्च के कुछ टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल लाल मिर्च का जितना उपयोग खाने में किया जाता है लगभग उतना ही तंत्र-मंत्र, नजर, टोटके और क्रियाओं में भी किया जाता है। तो आईए हम आपको लाल मिर्च के ऐसे ही कुछ सटीक उपाय बताने जा रहे, जो आपको हर विपदा से बचाएंगा और इन टोटकों को अपनाकर घर में सुख-समृद्धि को बढ़ाए …..

- एक कपड़े में पांच सूखे लाल मिर्च को बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रखिए, ऐसा करने से आपकी सेहत कभी भी खराब नहीं होगी।
- अगर किसी बच्चे को नजर लग गई है तो लाल मिर्च इससे बचाने के लिए कारगर साबित होगी। लाल मिर्च लें और नजर से पीड़ित व्यक्ति की इससे 7 बार उल्टे क्रम से नजर उतारे। नजर उतारकर मिर्च को जलते हुए चूल्हे पर रखकर जला दें।
- अगर काम में बाधा आ रही है तो मिर्च का उपाय आपके लिए कारगर साबित होगा। एक लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें। अब इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उसारा करके या घर के बाहर सड़क पर फेंक दें।
- घर में बरकत के लिए एक रुमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर वहां रखिए जहां आप अपने पैसे रखते हैं।
- अगर आप किसी इंटरव्यू पर या किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो दरवाजे पर 5 लाल मिर्च रख दें. घर से निकलते समय इस पर पार रखकर कदम आगे बढ़ाएं. हर कार्य में आपको सफलता मिलेगी.
ये भी पढ़े: जाने… कैसा रहेगा आज का आपका राशिफल