जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल बडगाम मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई. इनमें से अभी तक एक आतंकी की पहचान वसीम के तौर पर हुई है. जोकि श्रीनगर का निवासी था, वहीं अन्य दो के बारे में पता लगाया जा रहा है. इनके पास से तीन AK-56 रायफल्स और अन्य सामान मुठभेड़ स्थल से बरामद हुए हैं।

आपको बता दें कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकियों को बुधवार की सुबह मार गिराया था. मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे. इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गये थे।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था। आगे उन्होंने बताया था कि मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन्स, 1 AK-47 रायफल और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्यवाई जारी है. इस घटना से भी पहले कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर कुल 9 आतंकियों का सफाया किया था. ये एनकाउंटर अनंतनाग, कुलगाम और पंथा चौक इलाके में हुए थे. सुरक्षा बलों ने इस साल के पहले सप्ताह में ही कुल 16 आतंकवादियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़े: UP Elections 2022: पार्टी जहां से कहेगी वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे योगी