सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक, अलग-अलग दिनों, महीनों और सालों में जुड़वा बच्चों के पैदा होने की संभावना अपेक्षाकृत बहुत कम होती है. जबकि 2019 में अमेरिका में लगभग 37.5 लाख बच्चों का जन्म हुआ.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बेहद ही दुर्लभ मामला सामने आया है. दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या पर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ. इसमें से एक बच्चे का जन्म साल 2021 में और दूसरे का साल 2022 में हुआ. बच्चों की मां फातिमा मद्रिगल ने कहा कि वह इस अद्भुत घटना से हैरान हैं. आयलिन योलान्डा ट्रुजिलो का जन्म 1 जनवरी की ठीक आधी रात को नातिविदाद मेडिकल सेंटर में हुआ था. लेकिन उसका भाई अल्फ्रेडो एंटोनियो ट्रूजिलो उसके ठीक पहले 31 दिसंबर 2021 को रात 11.45 बजे दुनिया में आया.
बच्चों की मां फातिमा मद्रिगल ने कहा, ‘ये मेरे लिए हैरानी भरा है कि वे जुड़वां हैं और उनके अलग-अलग जन्मदिन हैं. मैं खुश हूं कि वे आधी रात को पैदा हुए.’ आयलिन और अल्फ्रेडो दोनों स्वस्थ हैं और उनका वजन भी स्वस्थ बच्चों के बराबर है. कैलिफोर्निया के ग्रीनफील्ड के जुड़वा बच्चों की दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई भी है. दोनों ही परिवार में बच्चों के आने से उत्साहित हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों बच्चे अपनी आंखें बंद किए हुए हैं. धारीदार मैचिंग वाले कंबल में लिपटे हुए हैं. वहीं, अब चारों ओर इन बच्चों की चर्चा हो रही है, क्योंकि ये बेहद ही हैरान करने वाला मामला है.
बच्चों के पैदा होने पर डॉक्टरों ने कही ये बात
वहीं, डॉक्टरों ने एक बयान में कहा कि ये जुड़वां दो अलग-अलग सालों में पैदा हुए हैं. ऐसा 20 लाख मामलों में से एक में ही होता है. नातिविदाद मेडिकल सेंटर के एक फैमिली डॉक्टर ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से मेरे करियर के सबसे यादगार जन्मों में से एक है.’ उन्होंने कहा, ‘साल 2021 और साल 2022 में इन मासूम बच्चों को जन्म देने में मदद करके मुझे बहुत खुशी हो रही है. ये नया साल शुरू करने का एक शानदार तरीका रहा है.’
जुड़वा बच्चों के पैदा होने का मामले होते हैं बेहद कम
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक, अलग-अलग दिनों, महीनों और सालों में जुड़वा बच्चों के पैदा होने की संभावना अपेक्षाकृत बहुत कम होती है. जबकि 2019 में अमेरिका में लगभग 37.5 लाख बच्चों का जन्म हुआ. लेकिन केवल लगभग 1,20,000 ही जुड़वां थे, यानी कि सिर्फ तीन फीसदी. दिसंबर के अंतिम पलों और जनवरी के शुरुआती पलों के बीच समय बेहद ही कम होता है. ऐसे में इस वक्त में बच्चों के पैदा होने की घटना बेहद ही दुर्लभ होती है. इससे पहले अमेरिका के इंडियाना में एक महिला ने अलग-अलग दिन, महीने और दशक में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. दरअसल, उसके एक बच्चे का जन्म 31 दिसंबर 2019 को और दूसरे बच्चे का जन्म 1 जनवरी 2020 को हुआ.