उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का भले ही एलान नहीं हुआ हो लेकिन किसी भी वक्त चुनाव की डेट की घोषणा हो सकती है। ऐसे में यहां पर चुनावी घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल अखिलेश यादव से लेकर योगी ने अपनी पूरी ताकत यूपी विधान सभा चुनाव पर झोंक दी है। सपा से लेकर बीजेपी अपनी-अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गए है। जानकारी मिल रही है इस बार चुनावी दंगल में कई बड़े चेहरे मैदान में उतर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव से लेकर योगी इस बार विधान सभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इनके चुनाव लडऩे की अटकले पहले भी लगती रही है। अब योगी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। ये कहा जा रहा है कि इस बार योगी चुनावी दंगल में ताल ठोंक सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि योगी कहा से चुनावी दंगल में ताल ठोंकते हैं।

फिलहाल ये अनुमान लगाया जा रहा है कि योगी इस बार मथुरा से विधान सभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसको बल तब मिला सांसद हेमा मालिनी जब मथुरा पहुंची है। मथुरा से ही हेमा मालिनी सांसद है। अभी हाल में ये खबर आई थी कि इस बार योगी चुनाव लड़ेंगे। खुद सीएम योगी ने इसकी घोषणा की थी वो चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन कहा से लड़ेंगे इसको लेकर उन्होंने कोई ठोस जानकारी नहीं दी थी। अब अटकलों का दौर तेज हो गया है कि योगी मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं या कही और से लड़ेगें।
ये भी पढ़े: UP में हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अफसरों के हुए तबादले
ये भी पढ़े: नोएडा: 8 कारों में आपत्तिजनक सामान के साथ 5 महिलाओं संग 31 पुरुष गिरफ्तार