मोटोरोला मोटो जी 71 5जी भारत में जल्द ही दस्तक देगा. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन यूरोपीय और चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है.
जनवरी का महीना टेक जगत के लिहाज से काफी खास रहने वाला है. दरअसल, भारत में इस महीने वीवो और शाओमी के बाद अब मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन लाकर आ रहा है. मोटोरोला भारत में मोटो जी 71 5जी मोबाइल लेकर आ रहा है. इस फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है और पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. पहले इस फोन को नवंबर में यूरोप में पेश किया उसके बाद बीते महीने में चीन में पेश किया गया है और अब यह फोन भारत में आ रहा है.
टिप्स्टर योगेश बरार के मुताबिक, मोटोरोला भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसे इस महीने के मध्य में पेश किया जा सकता है. साथ ही इस फोन के बारे में जल्द ही कंपनी ऑफिशियल जानकारी साझा करेगी. बताते चलें कि मोटोरोला मोटी जी 71 5जी, मोटो जी51 5जी का बेहतर वर्जन है. जी 71 में बेहतर डिस्प्ले, बेहतर चिपसेट और एक चार्जिंग की खूबी मिलेगी.
मोटो जी71 जी5 के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला मोटो जी 71 5जी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट शामिल किया गया है, जो बेहतर स्पीड देने का काम करता है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
मोटो जी71 जी5 का कैमरा सेटअप
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगवल लेंस है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. इसमें एक सेल्फी कैमरा भी होगा.
मोटो जी71 जी5 की अन्य खूबियां
इसमें बैक पैनल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो 3.5 एमएम के हेडफोन जैक के साथ आता है. इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से हेडफोन जैक दिया गया है. साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 30W का फास्ट चार्जर मिलता है. यह आईपी 52रेटिंग मिलती है.
वीवो पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह भारत का पहला कलर चेंज होने वाला स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. इसमें डुअल सेल्फी कैमरा और बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही शाओमी 11आई हाइपर चार्जर का फीचर्स मिलने वाला है. इसके अलावा शाओमी 11 आई हाईपरचार्ज भी लॉन्च को तैयार है.