पटना, बिहार में ठंड के बीच सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को जातिय जनगणना और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का सपोर्ट किया और कहा कि इस इन दोनों मुद्दों पर अलग राय रखने वालों मंत्री और विधायकों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के बयान के बाद बीजेपी ने आरजेडी पर अटैक किया है। बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर ने कहा है कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) अपनी पार्टी का जदयू मे विलय कर लें।
‘किसने रोका है कर लें विलय’
बीजेपी नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डेलीगेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर चुका है। इस दौरान पीएम और सीएम की बात भी हुई थी। भारत सरकार पहले ही जातिगत जनगणना को लेकर अपना स्टैंड साफ कर चुकी है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी का विलय जदयू में कर लें। नीतीश जी की पार्टी में खुद की पार्टी को मिला लें इससे किसने रोका है।
‘विधायकों के भागने का है डर’
नवल किशोर ने कहा कि वे लोग स्टंटबाजी कर रहे हैं। शुरू से ऐसा करते रहते हैं। नवल किशोर ने कहा कि जिस पार्टी ने राज्य के सिस्टम को खत्म कर दिया। राजद को जब पैसे की कमी हो जाती है। तो वे ये चाहते हैं किसी तरह कुछ दिन सत्ता में आ जाएं। वहीं छटपटाहट दिख रही है । नवल किशोर ने कहा कि केन्द बिहार को विशेष पैकेज दे चुकी है। बिहार को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि राजद के विधायक जो भागने में लगे हैं उनको रोकने के लिए आरजेडी के लोग ऐसे बयान देकर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। जिस दल ने बिहार के सिस्टम को खत्म कर दिया वो आज बिहार के विकास की बात करता है।