उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह उसकी लाश गांव के बाहर मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई।
आपको बता दें कि घटना हरपुरबुदहट इलाके के चंदापार गांव की है। युवक बुधवार की देर शाम को ही घर से निकला था। खजनी तहसील के हरपुर बुदहट इलाके के चंदापार गांव के बाहर गुरुवार की सुबह सन्दिग्ध हाल में 25 वर्षीय युवक की लाश मिली।
दरअसल पुलिस को इस हत्या की सूचना टहलने निकले ग्रामीणों ने दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो युवक की पहचान उसी गांव के अजीत कुमार यादव पुत्र लालमन यादव के रूप में हुई। सूचना पाकर युवक के परिवार वाले भी पहुंच गए।
वहीं परिजनों के मुताबिक वह बुधवार देर शाम घर से रहस्यमय हालत में गायब हो गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह अजीत की लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसका गला मफलर से कसा गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक अजीत तीन भाई में सबसे छोटा था। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। अजीत गीडा में एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था।
बता दें कि उसकी अभी शादी नही हुई थी। पिता की भी पहले मौत हो चुकी है। युवक बुधवार रात को घर से टहलने की बात कहकर निकला था। तभी से वह घर नही लौटा। घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे कि सुबह लाश मिली। जिसके बाद घर मे कोहराम मच गया। घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है।
अजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भाई अवधेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। भाई का कहना है कि बुधवार की रात 9 बजे भाई के मोबाइल पर किसी ने फोन किया और बुलाया। जिसके बाद वह वापस नही आया। गुरुवार सुबह गांव के लड़को ने फोन कर लाश मिलने की सूचना दी। उसके बड़े भाई बाहर जोब करते है। छोटा घर पर रहता था।
ये भी पढ़े: देवरिया में युवक की हुई निर्मम हत्या, रस्सी से बंधे मिले हाथ