देशभर मे कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 90 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं। बीते दिन की तुलना में यह आंकड़ा 56 फीसदी से भी अधिक है। अगर हम बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 10 हजार 665 नए मामले सामने आए हैं। हरियाणा की बात करें तो राज्य में 35 नए मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आए हैं।
राजस्थान के उदयपुर के एक व्यक्ति की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी और उसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। व्यक्ति के नमूने के जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। वहीं, उत्तराखंड में बुधवार को एक ही दिन में 505 नए मरीज मिले। इससे राज्य में भी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है।

ऐसे में हालात फिर से बेकाबू होते नज़र आ रहे है। उधर पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 100 लोग कोरोना की चपेड़ आ गए है। जानकारी मिल रही है कि इटली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 182 लोग सवार थे, जिसमें से 100 लोग संक्रमित मिले है। इसके बाद आनन- फानन में सभी लोगो को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 90 हजार 928 मामले दर्ज किए गए हैं। मौजूदा समय में देश के अंदर कोरोना के 2 लाख 85 हजार सक्रिय मामले हैं। वहीं रिकवरी दर भी बीते दिन की तुलना में घटकर 97.81 फीसदी ही रह गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या अब 2630 हो गई है। हालांकि, इनमें से 995 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 हजार 206 मरीज ही ठीक हुए हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 6.43 फीसदी पहुंच गई है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.81 फीसदी हो गया है। अभी तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 43 लाख 41 हजार पार हुआ है।
ये भी पढ़े: UP में हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS अफसरों के हुए तबादले
ये भी पढ़े: UP Elections 2022: पार्टी जहां से कहेगी वहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे योगी