वॉट्सऐप में किसी स्पेशल कॉन्टेक्ट के लिए कस्टमाइज्ड नोटिफिकेशन साउंड की सुविधा दी गई है. जिससे यूजर्स बिना फोन देखे ही जान पाएंगे कि कौन मैसेज भेज रहा है.

जैसे आप अपने फोन में कॉलिंग के लिए किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट पर रिंगटोन लगाते हैं ऐसा ही आप वाट्सऐप के लिए भी कर सकते हैं. वॉट्सऐप में किसी स्पेशल कॉन्टेक्ट के लिए कस्टमाइज्ड नोटिफिकेशन साउंड की सुविधा दी गई है. जिससे यूजर्स बिना फोन देखे ही जान पाएंगे कि कौन मैसेज भेज रहा है. वाट्सऐप यूजर्स को टोन, वाइब्रेशन, पॉपअप और लाइट जैसी कैटेगरी के लिए ऑप्शन चुनकर नोटिफिकेशन को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है.
यूजर्स ऑप्शन की एक लंबी लिस्ट में से चुनकर मैसेज के लिए नोटिफिकेशन टोन को कस्टमाइज करने में सक्षम होंगे. वे किसी थर्ड-पार्टी ऐप के टोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, वे व्हाइट, रेड, येलो, ग्रीन, सियान, ब्लू और पर्पल से नोटिफिकेशन का “लाइट” भी चुन सकते हैं. “वाइब्रेट” कैटेगरी के लिए, यूजर्स को “डिफ़ॉल्ट”, “शॉर्ट”, “लॉन्ग” और “ऑफ़” जैसे ऑप्शन मिलेंगे. कॉल के लिए यूजर्स अपनी पसंद की रिंगटोन चुन सकेंगे.
यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
वाट्सऐप यूजर्स को “हाई प्रायोरिटी नोटिफिकेशन का इस्तेमाल करें” का एक एडिशनल ऑप्शन मिलेगा जो स्क्रीन के टॉप पर नोटिफिकेशंस का प्रिव्यू दिखाएगा. हमने वाट्सऐप यूजर्स के लिए अपनी पसंद के अनुसार किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए नोटिफिकेशन को कस्टमाइज करने का प्रोसेस लिस्ट किया है.
स्टेप 1: सबसे पहला अपना वाट्सऐप ओपन करें और कॉन्टैक्ट के चैटबॉक्स में जाएं
स्टेप 2: ऊपरी दाएं कोने पर तीन बिंदुओं पर टैप करें और “संपर्क देखें” पर टैप करें
स्टेप 3: “कस्टम नोटिफिकेशन” सिलेक्ट करें और “कस्टम अधिसूचना का उपयोग करें” ऑप्शने के सामने बॉक्स को टिक करें
स्टेप 4: आप किसी भी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन को कस्टमाइज कर सकते हैं.
वाट्सऐप ग्रूप पर भी लगा सकते हैं कस्टमाइजेशन साउंड
वाट्सऐप ग्रुप के लिए भी कस्टमाइजेशन ऑप्शन उपलब्ध हैं. इससे यूजर्स के लिए अपने काम से संबंधित वाट्सऐप ग्रुप या दोस्तों के वाट्सऐप ग्रुप के साथ बने रहना आसान हो जाएगा. इसके लिए यूजर्स “कस्टम अधिसूचना का उपयोग करें नोटिफिकेशन ” के सामने बॉक्स को अनचेक करके इन कस्टमाइज नोटिफिकेशन को इनेबल कर सकते हैं.