उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. दरअसल फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने से पहले 1 नवंबर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनिरिक्षण अभियान चलाया गया था.
आपको बता दें कि लखनऊ में मतदाता सूची का आज प्रकाशन होगा. इतना ही नहीं, आज करीब दोपहर तीन बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी लखनऊ में इस बार 113322 वोटर बढ़े हैं और 37402 लोगों के नाम कटे हैं. यूपी चुनाव से पहले eci.gov.in पर मतदाता अपना नाम चेक कर सकते हैं.
फाइनल वोटर लिस्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी के 38 लाख 4 हजार 114 मतदाता 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पिछले चुनाव की तुलना में थर्ड जेंडर की संख्या 42% बढ़ी है. इस बार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग वोटरों की संख्या 23050 है. वहीं, 80 वर्ष से 90 वर्ष के बुजुर्ग वोटरों की संख्या 49508 है.
खास बातें
- मलिहाबाद विधानसभा में वोटरों की संख्या कुल 356657
- बीकेटी विधानसभा में वोटरों की संख्या 451726
- सरोजनीनगर विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 557376
- लखनऊ पश्चिम विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 4336668
- उत्तरी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 457336
- पूर्वी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 451408
- मध्य विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 368411
- लखनऊ कैंट विधानसभा में वोटरों की संख्या 365241
- मोहनलालगंज विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 362291
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ मुठभेड़