बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की गला रेत कर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज (35) चुनाव प्रचार कर अपने घर लौट रहे थे. तभी घर के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने तेज हथियार से उनका गला रेत दिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों और सपा नेताओं की भीड़ जुट गई. देवी पाटन मंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूर्व मंत्री एस. पी. यादव अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
आपको बता दें कि फिरोज तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे. घटना के विरोध में तुलसीपुर के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें और कारोबार आज बंद रखने का ऐलान किया है. पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बुधवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़े: UP Assembly Elections 2202: विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट हुई तैयार
ये भी पढ़े: DSSSB Vacancy 2022: दिल्ली में AE पदों सरकारी नौकरी पाने का मौका