कोरोना संक्रमण ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है। हर कोई इससे डरा हुआ है, और अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण लोग तेजी से इसकी जद में आ रहे हैं। इसी बीच फ्रांस में वायरस का नया वैरिएंट सामने आया है, जिसे IHU नाम दिया गया है। इस वेरिएंट में मरीजों में सांस की दिक्कतों से जुड़े हल्के लक्षण देखे गए हैं।
वहीं अगर हम ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो इसमें हल्का बुखार, थकान और गले में खराश जैसे लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं। दक्षिण फ्रांस के मासै में स्थित शोधकर्ताओं ने इसका पता लगाया है, इस वेरिएंट के 46 म्यूटेंट हैं। 10 दिसंबर को पहली बार IHU के बारे में शोधकर्ताओं को पता चला था। तब से इस पर अध्ययन किया जा रहा है और इसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने में जुटे हुए हैं।
इस समय मासै में कम से कम 12 लोग IHU से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनमें से कुछ अस्पताल में भर्ती हुए हैं। रिसर्च में बताया गया है कि दक्षिणपूर्वी फ्रांस के एक छोटे से शहर के एक वयस्क में पहला मामला पाया गया था।
पहले वह RT-PCR टेस्ट में SARS-CoV-2 से संक्रमित मिला था, लेकिन रिपोर्ट आने से एक दिन पहले व्यक्ति में सांस लेने में दिक्कत देखी गई। इसके बाद उसी इलाके के अन्य सात कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के श्वसन सैंपल लिए गए, उनमें भी उसी तरह के म्यूटेशन मिले, जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि नए वेरिएंट में लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि एक राहत की बात ये भी है कि नया IHU वैरिएंट ज्यादा तेजी से लोगों के बीच अभी नहीं फैल रहा है।
ये भी पढ़े: देश में Lockdown जैसी पाबंदियों का दिखने लगा असर, जानें अपने राज्य का हाल…