दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क के लिए नए साल की शुरुआत जोरदार रही। साल के पहले कारोबारी दिन उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में 14 फीसदी तेजी आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 33.8 अरब डॉलर यानी करीब 2,51,715 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अब उनकी नेटवर्थ 304 अरब डॉलर पहुंच गई है।
दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला ने चौथी तिमाही में कंपनी ने रेकॉर्ड डिलिवरी की। इससे कंपनी का शेयर सोमवार को 13.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गया। यह करीब 10 महीने में इसकी एक दिन में सबसे बड़ी छलांग है। जानकारों का कहना है कि 2022 में भी टेस्ला का प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद है। बर्लिन और टेक्सस में नई फैक्टरीज के बनने से कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और डिलिवरी में तेजी आएगी। दूसरी ऑटो कंपनियों की तरह टेस्ला को भी कलपुर्जों की कमी से जूझना पड़ रहा है और साथ ही महामारी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। लेकिन कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर को नए सिरे से प्रोग्राम करके कई चुनौतियां से पार पा लिया है।
इस साल बढ़ेगी चुनौती
चौथी तिमाही में टेस्ला ने 308,600 वीकल्स डिलिवर किए जिनमें Model 3 कॉम्पैक्ट कार और Model Y स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स और फ्लैगशिप Model S और Model X वीकल्स शामिल हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि 2022 में टेस्ला के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी क्योंकि कई स्टार्टअप कंपनियां अपनी पहली ईवी कार उतारने की तैयारी में हैं। फोर्ड (Ford) और जनरल मोटर्स (General Motors) जैसी दिग्गज कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों पर जोर दे रही हैं।
कुछ एनालिस्ट्स मानते हैं कि टेस्ला के शेयर की वैल्यू जरूरत से ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि उसका उत्पादन बहुत कम है। कंपनी ने पिछले साल करीब 930,000 गाड़ियां बनाई जबकि टोयोटा मोटर (Toyota Motor) की इस साल 90 लाख गाड़ियां बनाने की योजना है। टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है और उसका मार्केट कैप टोयोटा मोटर से चार गुना अधिक है।