IMA Recruitment: भारतीय सैन्य अकादमी में शामिल होने की ख्वाब रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में ग्रुप सी के पद पर कई भर्तियां आई हैं. रोजगार में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक भारतीय सैन्य अकादमी में कई पदों पर बंपर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 188 पदों को भरा जाएगा.
इन पदों पर निकली है भर्ती
कुक (Special, IT)
एमटी ड्राइवर (Ordinary Grade)
बूट मेकर / रिपेयरर, लोवर डिविजन क्लर्क (LDC)
मसालची
वेटर फटीगमैन
एमटीएस (सफाईवाला)
ग्राउंड्समैन
जीसी अर्दली
एमटीएस (चौकीदार)
ग्रूम
बार्बर
इक्विपमेंट रिपेयरर
बाइसकिल रिपेयरर
एमटीएस (Messenger)
लैबोरेट्री अटेंडेंट
कुल पद 188

योग्यता
एलडीसी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा पास होने की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रतिमिनट होना चाहिए. वहीं अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा की डिग्री तथा संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए या अन्य कोर्स किया होना चाहिए. वहीं आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इस प्रकार करें आवेदन
आईएमए ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन में दिए गए अप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए इस पते पर जमा कराएं– कमांडेंट, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपने आवेदन पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से भेजने होंगे. आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 4 जनवरी 2022 तय की गई है.