पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने बरनाला के भदौड़ में एक बड़ा दांव खेल दिया। भदौड़ में आयोजित रैली में सिद्धू ने एलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर हर गृहिणी को 2 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा महिलाओं को साल में 8 गैस सिलिंडर मुफ्त मिलेंगे। हर सवा महीने बाद मुफ्त गैस सिलिंडर मिलेगा।
सिद्धू के चुनावी वादे
रैली के दौरान सिद्धू ने वादा किया कि महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पूरी तरह से फ्री होगी। इसके अलावा पांचवीं कक्षा पास करने वाली लड़कियों को पांच हजार रुपये देंगे। 10वीं पास के बाद लड़की को 15 हजार रुपये और 12वीं पास करने वाली को 20 हजार रुपये देने का एलान किया। विदेश जाने के चाहवानों को टैबलेट दिया जाएगा। सिद्धू ने 12वीं के बाद कॉलेज में दाखिले की पर्ची से स्कूटी देने का भी एलान किया। वहीं उन्होंने महिलाओं का स्वावलंबी बनाने के लिए हर जिले में स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर खोलने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए घर बैठे 2 लाख का लोन मिलेगा और स्वरोजगार की मंजूरी के लिए सिंगल विंडों सिस्टम बनाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी पर साधा पर निशाना-सिद्धू
इससे पहले आम आदमी पार्टी भी सरकार बनने पर पंजाब में महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है। तब नवजोत सिद्धू ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से कहा था कि पंजाब की महिलाओं को भिखारी न समझें। सिद्धू ने केजरीवाल से पूछा था कि वे इसके लिए पैसा कहां से लाएंगे।