नए साल पर iPhone अपग्रेड करने का मन हो तो एमेजॉन पर iPhone 11 Pro Max की डील जरूर चेक करें. इस फोन पर सीधे 16 हजार से ज्यादा ऑफ है और ऊपर से शानदार कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. फीचर्स में तो आईफोन का वैसे भी कोई मुकाबला नहीं, लेकिन इस मॉडल की खासियत है इसका स्टोरेज. iPhone 11 Pro Max में पूरे 512GB की मेमोरी है जो एक लैपटॉप की मेमोरी के बराबर है. बाकी इस फोन का कैमरा, स्क्रीन और बाकी फीचर्स भी नंबर 1 हैं.
Apple iPhone 11 Pro Max (512GB) – Gold
इस फोन की कीमत है 1,47,100 रुपये लेकिन डील में पूरे 32% का डिस्काउंट है जिसके बाद 99,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 47 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट के बाद 1500 रुपये की छूट के बैंक ऑफर हैं. Bank of Baroda और Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड से EMI करने पर 1,500 हजार रुपये या 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. इस फोन पर 14,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. अगर अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज में देते हैं तो उस पर 14,900 तक का एक्सचेंज बोनस मिल जाता है.

Apple iPhone 11 Pro Max (512GB) Gold के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इस फोन की खासियत है इसकी मेमोरी. फोन में 512GB की मेमोरी है, जिससे आप कितने भी फोटो और वीडियो फोन में रखें आपको जल्दी इसका बैकअप लेने की जरूरत नहीं. साथ ही इस फोन का स्क्रीन साइज भी 11 सीरीज में सबसे बड़ा है. इस फोन 6.5 इंच की स्क्रीन है और Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है.

अगर कैमरे की बात करें तो आईफोन के कैमरे का तो कोई मुकाबला ही नहीं. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 12MP अल्ट्रा वाइड, 12MP वाइड और Telephoto कैमरा दिया है. इस फोन में कैमरे में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और 60fps तक 4K वीडियो बनाने का ऑप्शन है. साथ ही इस फोन में 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा है, जिसमें पोर्ट्रेट मोड, 4K वीडियो और Slo-Mo फीचर है. थर्ड जेनरेशन के न्यूरल इंजन के साथ A13 बायोनिक चिप है, जिससे ये फोन काफी फास्ट चलता है. फोन में वायरलेस चार्जिंग के साथ 18W फास्ट चार्जिंग फीचर है और बैटरी पूरे दिन चल सकती है. फोन में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन की भी सुविधा है. फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है. बता दें कि इस फोन में गोल्ड, ग्रीन और ग्रे कलर का ऑप्शन है.
ये भी पढ़े: IMA RECRUITMENT 2022 : IMA देहरादून में 188 पदों पर भर्ती, ग्रुप सी के पदों पर 10वीं और 12वीं करें आवेदन