उदयपुर: माण्डवा क्षेत्र के जंगल में युवती का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर माण्डवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है.
बताया जा रहा है कि, युवती फगनू पुत्री कालिया गरासिया थाना क्षेत्र के मावल गांव में रहती थी. फगनू 5 दिन से लापता थी, वो घर वालो को बिना बताए ही घर से कही चली गई. इस दौरान परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को कुछ ग्रामीण गांव के जंगल से निकल रहे थे. तो उन्होंने फगनू का शव पेड़ पर लटका देखा.

वहीं सूचना पर परिजन और माण्डवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मामले में पुलिस के मुताबिक अभी तक खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच की जा रही है. इलाके में इस वारदात को लेकर सनसनी है .
ये भी पढ़े: झालावाड़ में स्मैक के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार