दिल्ली- देश में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार यानि आज से देश में टीकाकरण अभियान का नया फेज शुरू होने जा रहा है। सोमवार 3 जनवरी से देश में 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। करीब 5 लाख से अधिक बच्चे अभी तक कोविन ऐप पर रजिस्टर्ड हो चुके हैं। देशभर में आज से बच्चों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
दिल्ली सरकार ने भी बच्चों के टीकाकरण की तैयारी
रविवार को दिल्ली सरकार ने बच्चों के टीकाकरण के लिए एक एसओपी जारी की, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली में कुल 159 केंद्रों पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी बच्चों के पेरेंट्स को उनके स्कूल के टीचर की ओर से दी जाएगी। सेंटर पर बच्चे का एक आईडी प्रूफ दिखाकर टीका लगाया जाएगा।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी
दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में सबसे अधिक 21 सेंटर बनाए गए हैं, जहां बच्चों को टीका लगेगा। सेंट्रल दिल्ली में 17, ईस्ट दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18, नॉर्थ दिल्ली में 11, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 16, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में 12, शाहदरा में 10, साउथ दिल्ली में 11, साउथ ईस्ट दिल्ली में 13 और वेस्ट दिल्ली में 15 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। सरकार के दिशानिर्देशों में कहा गया है कि बच्चों के वैक्सीनेशन केंद्र पर बच्चों के लिए अलग से एक कमरा होगा। साथ ही स्कूल में एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। इस ऑफिसर की जिम्मेदारी होगी कि वो बच्चों के माता-पिता को पूरी जानकारी देंगे।