कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार ने राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का ऐलान (Lockdown Like Restrictions In Bengal) किया. बंगाल सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में सोमवार से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे. इसके साथ-साथ सभी सरकारी और निजी ऑफिस 50% क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश दिये गए हैं.
इसी कड़ी में बंगाल सरकार ने कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने वाले दिल्ली और महाराष्ट्र से उड़ान सेवाएं सीमित कर दी है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने कहा, ‘पांच जनवरी से दिल्ली और मुंबई से हफ्ते में केवल दो बार उड़ान संचालित की जाएंगी जो सोमवार और शुक्रवार को होगी.
इससे पहले बंगाल सरकार ने ब्रिटेन और ‘ज्यादा जोखिम’ वाले देशों से आने वाली सभी सीधी उड़ानों को 3 जनवरी से निलंबित करने का फैसला किया था. ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोतरी के कारण राज्य के गृह सचिव बी पी गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य के फैसले के बारे में सूचित किया था. पत्र में कहा गया था, ‘विश्व स्तर पर और देश में भी ओमिक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अस्थायी रूप से और अगले आदेश तक तीन जनवरी 2022 से ब्रिटेन से कोलकाता के लिए सभी सीधी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है.’
गृह सचिव गोपालिका ने नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्णित जोखिम वाले देशों से उड़ानों को राज्य में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जारी किए गए किसी भी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) को वापस ले लिया गया है.’